9 New Technologies That Will Change the World -9 नई टेक्नोलॉजी जो दुनिया बदल देगी नई टेक्नोलॉजी जो दुनिया बदल देगी दुनिया तेजी से बदल रही है! इंसान की जिंदगी में जितने बदलाव 100 वर्षों में नहीं हुए होंगे, उससे अधिक बदलाव पिछले 20 वर्षों में हो गए और जितने बदलाव पिछले 20 वर्षों में नहीं हुए उससे अधिक बदलाव आने वाले 7-8 वर्षों में हो जाएंगे| और इसका एक ही कारण है – “ Tachnology – तकनीक” आज के समय में जितनी तेजी से बदलाव आ रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ| हमारी आज की पोस्ट में हम आप ऐसी ही कुछ नयी तकनीको ( New Technologies ) के बारे में बताने जा रहे है, जो हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती हैं| आइये कुछ इसी तरह के अकल्पनीय टेक्नोलॉजीज के बारे में जानते है – Top 9 Emerging Technologies (Hindi) 3D प्रिंटिंग (3D printing) 3D Printing, वर्तमान समय की सबसे शानदार नई टेक्नोलॉजी में से एक हैं| 3डी प्रिंटर, हमारे डिजिटल डिज़ाइन को ठोस वास्तविक प्रोडक्ट में प्रिंट कर देता है – एकदम शाका लाका बूम बूम की पेन्सिल की तरह! 3D Printer आने वाले समय में दुनिया में ...
Comments
Post a Comment